शंभुगंज में स्नान करने गये दस वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से हुई मौत, तीन छात्र बाल बाल बचे

Death due to drowning in pond, three students survived

By SHUBHASH BAIDYA | October 23, 2025 8:51 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पैदापुर गांव में तालाब में स्नान करने गये 10 वर्षीय छात्र की पानी में डूबकर मौत हो गयी. जबकि उसके साथ स्नान कर रहे तीन और बालक बाल बाल बच गये. मृतक छात्र पैदापुर गांव निवासी घनश्याम मांझी के 10 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में गुरुवार की दोपहर में गांव के ही घनश्याम मांझी के 10 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार अपने तीन साथियों के साथ गांव के ही एक तालाब में स्नान कर रहा था. जहां स्नान करने के क्रम में रमेश कुमार गहरे पानी में चले गया. जिससे वह डूब गये. जबकि रमेश कुमार के साथ स्नान कर रहे तीन और बालक भी डूबने से बाल-बाल बच गये. जब बाहर निकल कर तीन बालकों ने अपने साथी रमेश कुमार के डूब जाने पर शोर मचाया तो गांव के लोग बचाने के लिये दौड़े, लेकिन जब तक उसे बाहर निकला तब तक रमेश कुमार की मौत हो चुका था. बताया जा रहा है कि रमेश कुमार गांव के ही स्कूल में वर्ग द्वितीय में पढ़ाई करता था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. मृतक छात्र रमेश कुमार चार बहन में एकलौता भाई थे. वह तीसरे नंबर पर था. इकलौता भाई रहने के कारण घर का सबसे दुलारा था. ग्रामीणों के द्वारा रमेश कुमार के शव को तालाब से बाहर निकालने के बाद जब घर लाया तो देखने के लिये वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इस घटना के बाद मृतक रमेश कुमार के मां यशोदा देवी और उसके पिता घनश्याम मांझी का रो-रो कर बुरा हाल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी छात्र रमेश कुमार कई दिन उस तालाब में स्नान कर चुका था. जहां गुरुवार को उसके साथ अनहोनी की घटना हो गयी. यह तो गणिमत कहे कि उसके साथ तीन और छात्र स्नान कर रहे थे. जो की डूबने से बाल बाल बच गये. घटना की सूचना मिलने के बाद ही जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स दिया. उधर जानकारी मिलने के बाद शंभुगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है