मंदार सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर उमड़ेगी भीड़

नव वर्ष के आगमन पर आज नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों और पिकनिक प्रेमियों का मेला लगेगा.

By SHUBHASH BAIDYA | December 31, 2025 9:07 PM

बौंसी. नव वर्ष के आगमन पर आज नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों और पिकनिक प्रेमियों का मेला लगेगा. युवा, बच्चे, युवती, महिला और पुरुषों की भीड़ प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन पिकनिक स्पॉट पर उमड़ेगी. जानकारी हो की पिकनिक प्रेमियों के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र के मंदार और उसके आसपास के लोकप्रिय पिकनिक स्थल जैसे चांदन डैम के साथ-साथ धार्मिक स्थल कामधेनु मंदिर, गुरुधाम आश्रम, महर्षि मेंही आश्रम मनियारपुर सहित अन्य जगहों पर लोग अपने परिवारों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ घूमने का भी आनंद लेंगे. बुधवार को सुबह से धूप निकलने के कारण लोगों को उम्मीद लगने लगी है कि अब मौसम लोगों को बाहर निकलने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

साल के अंतिम दिन मंदार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को मंदार पर्वत पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. जबकि तराई में पिकनिक प्रेमियों ने खाना बनाकर पिकनिक का आनंद उठाया. सुबह से ही परिवार, युवा समूह और पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचते रहे. भीड़ की वजह से मंदार व आसपास के क्षेत्र में यातायात को लेकर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. पार्किंग स्थलों पर भी वाहनों की भारी भीड़ थी. स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यवसाईयों के लिए भी दिन खास रहा. उम्मीद लगायी जा रही है कि आज भी दुकानदारों की अच्छी खासी बिक्री हो सकेगी.

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

नव वर्ष में घूमने और पिकनिक मनाने आये सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर प्राप्त पुलिस कर्मियों को मंदार व इसके आसपास लगाया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की जा रही है. बौंसी थानाध्यक्ष राजरतन को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. चांदन डैम में भी बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस के बल तैनात रहेंगे. यहां पर भी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. खासकर असामाजिक तत्वों और उचक्कों पर कड़ी नजर रखने की बात बतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है