जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दंपती के साथ की मारपीट, जख्मी

शंभुगंज थाना क्षेत्र के असौता नगेल गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए एक दंपती के साथ मारपीट की, जिससे दंपती मामूली रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | October 19, 2025 7:35 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के असौता नगेल गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए एक दंपती के साथ मारपीट की, जिससे दंपती मामूली रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, असौता नगेल गांव में गांव के ही परमानंद प्रमोद अपना आवास योजना का लाभ मिलने के बाद मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे. इस दौरान अपने ही भाई प्रेम राज पिता बिंदेश्वरी यादव ने उनकी जमीन पर मकान का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए पहले मापी कराने की बात कहकर मकान का निर्माण कार्य को रोका, तो परमानंद प्रमोद और उसके पुत्र ने गाली-गलोज करना शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर परमानंद प्रमोद और उसके तीन पुत्रों ने लाठी-डंडे के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए प्रेम राज व उसकी पत्नी सुनीता देवी के साथ मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित दंपती ने थाना पहुंचकर परमानंद प्रमोद और उसके पुत्र गौरव कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी परमानंद प्रमोद और उसके पुत्र ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है