कार के टक्कर से बालक व बाइक सवार हुआ जख्मी

कार के टक्कर से बालक व बाइक सवार हुआ जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:56 PM

बांका. शहर स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी के समीप एक कार ने पांच वर्षीय बालक व बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसमें उक्त बालक जख्मी हो गया. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बांका थाना के एसआई सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. जख्मी बालक सदर थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला गांव का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस आगे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है