विद्युत तार की चपेट में आने से बस चालक हुआ मूर्छित, रेफर
थाना क्षेत्र के भरको मां दुर्गा मंदिर के समीप बस साइड करने के दौरान 440 वोल्टेज तार की चपेट में आने से बस चालक मूर्छित हो गया.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको मां दुर्गा मंदिर के समीप बस साइड करने के दौरान 440 वोल्टेज तार की चपेट में आने से बस चालक मूर्छित हो गया. मौके पर मौजूद 112 पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मूर्छित अवस्था में चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा ने चालक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के डोमो कुमारपुर निवासी अमरजीत कुमार (26) का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अमरजीत अपनी शिव दुर्गा बस पर सवारी बैठाकर भरको आया था, जहां से सवारी उतारकर बस साइड करने लगा. इसी दौरान बस 440 वोल्टेज के झूल रहे तार की संपर्क में आ जाने से चालक मूर्छित होकर बस से गिर गया. वहीं घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से 440 वोल्टेज की तार मंदिर के समीप झूल रहा है. जिस कारण आये दिन तार के संपर्क में आने से छोटी-छोटी घटना घटित हो रही है. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब लटक रहे 440 वोल्टेज तार को ऊंचा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
