दबंगो ने मुक बधिर युवक को पीटकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ने के दौरान दबंगों ने एक मुक बधिर युवक को पीटकर जख्मी कर दिया

By SHUBHASH BAIDYA | October 12, 2025 6:30 PM

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पेड़ से सूखी लकड़ी तोड़ने के दौरान दबंगों ने एक मुक बधिर युवक को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी लक्ष्मीपुर गांव निवासी हरि मंडल का पुत्र सन्नी कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सड़क किनारे स्थित पेड़ की सूखी टहनी तोड़ रहा था. तभी गांव के ही अरूण मंडल आधे दर्जन लोगों के साथ मिलकर लाठी व डंडे से प्रहार कर पुत्र को जख्मी कर दिया और गंभीर स्थिति में पुत्र को खेत में फेंककर फरार हो गये. बताया कि पुत्र की खोजबीन करते हुए गांव के समीप बहियार में गया तो देखा उनका पुत्र जख्मी स्थिति में धान की खेत में बेसुध पड़ा हुआ है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. मामले को लेकर जख्मी के परिजन ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है