कसबा गांव में 300 लोगों की हुई ब्लड जांच
प्रखंड क्षेत्र के एचएससी कसबा गांव में डीएम व सीएस बांका के निर्देश पर गुरुवार रात को फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर कसबा गांव में नाइट ब्लड सर्वे किया गया.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के एचएससी कसबा गांव में डीएम व सीएस बांका के निर्देश पर गुरुवार रात को फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर कसबा गांव में नाइट ब्लड सर्वे किया गया. सीएचसी शंभुगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि कसवा गांव के पूर्वी व पश्चिमी भाग में बांट कर दो टीम गठन कर नाइट ब्लड सर्वे किया गया. इसमें 300 लोगों का ब्लड जांच को लेकर लिया गया. उन्होंने बताया कि एक टीम स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज के नेतृत्व में सीएचओ अजय कुमार शर्मा, एल टी अंजनी कुमारी, जे एन एम महेंद्र शर्मा, सुनील कुमार यादव, एएनएम अंजु कुमारी, बीएम ई नरेश राम, डीईओ बिनोद कुमार वहीं दूसरी टीम बीसीएम रवि कुमार के नेतृत्व में सीएचओ भ्रमर सिंह, सीएचओ वकील खान, एल टी अख्तर आजमी, जेएन एम दीपक कुमार, एएनएम अंजना कुमारी, डीईओ गौतम कुमार दास, डीईओ बादल कुमार दास, एफ सीमा कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के विक्रम कुमार सहित अन्य थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
