सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक जख्मी

बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुआटिकर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय शशि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 19, 2025 6:47 PM

बौंसी. बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत केनुआटिकर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय शशि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार, अजय दास का पुत्र धोबनी मोड़ से अपने घर भुरना जा रहा था. केनुआटिकर गांव के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बांका रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है