Bihar News: हथियार संग पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश, गैंगवार की साजिश नाकाम

Bihar News: गैंगवार की साजिश रचते चार अपराधियों को अमरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देशी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, चार खोखा, एक हीरो बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

By Rani Thakur | May 13, 2025 1:22 PM

Bihar News: बांका अमरपुर थाना क्षेत्र के डाटबाटी रोड से पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, चार खोखा, एक हीरो बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

बांका सदर के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि डाटबाटी रोड पर कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ मौजूद हैं. जानकारी यह भी मिली थी कि ये सभी संदिग्ध किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चारों आरोपयों में से एक आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.

क्षेत्र में थी लूट की तैयारी

एसडीपीओ बिपिन बिहारी के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला कि ये सभी अपराधी इलाके में गैंगवार लूटपाट की फिराक में थे. पुलिस की सतर्कता ने उन सभी की मंशा को समय रहते नाकाम कर दिया. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में शांति बनी रहेगी और अपराध पर लगाम लगेगी. हर अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर  है. कोई भी कानून से बच नहीं पाएगा. आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेल भेजे गए अपराधी

आपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनका संपर्क किन बड़े गिरोहों से था और उनके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है. फिलहाल चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar election 2025: लालू यादव के पुराने दोस्त ने कसा तंज, कहा- ख्याली पुलाव बनाने का अधिकार सबको है