निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | December 9, 2025 8:44 PM

धोरैया. बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के करहरिया पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने इसमें तय मानक व ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण करने के संदर्भ में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ताकि आम जनता को यथाशीघ्र नवनिर्मित भवन का लाभ मिल सके. बीडीओ ने कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता की किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए .इसके अलावा विद्युत आदि उपस्कर के कार्यों में सतर्कता बरतने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए बीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया. बीडीओ ने आगे कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इससे आम लोगों को आसानी से सारी सुविधाएं उनके पंचायत में ही मुहैया हो पाएगी. मौके पर मुखिया मोहम्मद जहांगीर, पंचायत सचिव अवधेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है