उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ा लिये नकद 50 हजार रुपये

चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

By SHUBHASH BAIDYA | April 9, 2025 9:07 PM

प्रतिनिधि, शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उसमें रखे 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज क्षेत्र के धरमपुर गांव के सुनील कुमार पिता स्व. बालेश्वर सिंह घरेलू व्यवसाय करते हैं, जो कि लोगों को घर पर जाकर प्राइवेट आईडी से पैसा निकासी करते हैं. उसने अपने बचत खाते से युको बैंक शाखा शंभुगंज से 50 हजार रुपये की निकासी की और बाइक की डिक्की में रख दिया और एक नाश्ता दुकान में जाकर नाश्ता करने लगे. इसी बीच उचक्कों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये उड़ा दिये. पीड़ित ने थाना पहुंचकर पुलिस से अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की. पुलिस अब उक्त युवक की पहचान करने में जुटी हुई हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है