पेयजल समस्या को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन

ताहिरपुर गौरा पंचायत के देवडांड महादलित टोला में पेयजल संकट है. वार्ड सदस्य दीपक कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा है.

By SHUBHASH BAIDYA | August 12, 2025 9:34 PM

धोरैया. ताहिरपुर गौरा पंचायत के देवडांड महादलित टोला में पेयजल संकट है. वार्ड सदस्य दीपक कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर बीडीओ को आवेदन सौंपा है. गांव में पहले से मौजूद पेयजल टंकी से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. महादलित टोला में कनेक्शन होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थिति यह है कि अंबेडकर चौपाल की हालत जर्जर हो चुकी है. शंकर दास के घर से बिरंची दास और मुरली दास के घर तक जाने वाली मुख्य गली में जलजमाव की स्थिति है. कीचड़ भरी इस गली से लोगों को गुजरना पड़ता है. इससे मलेरिया और डेंगू का खतरा बना हुआ है. दिनकर दास से नारायण दास घर होते हुए प्रमोद दास के घर तक जाने वाली चार गलियां भी संकरी हैं. इन गलियों में साल भर पानी जमा रहता है. वार्ड सदस्य का कहना है कि गलियों को पक्का करने से महादलित टोले का विकास संभव है. उन्होंने बीडीओ से इन समस्याओं के समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है