आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में कम मतदान वाले केंद्रों पर मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी थीम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | October 8, 2025 6:24 PM

शंभुगंज. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में कम मतदान वाले केंद्रों पर मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी थीम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. बीडीओ नीतीश कुमार व सीडीपीओ मीना कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गयी. रैली शंभुगंज बाजार में भ्रमण कर लोकतंत्र की हिस्सेदारी, हम सबकी जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, न जात पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं बीडीओ नीतीश कुमार द्वारा उपस्थित सभी सेविकाओं को अपने-अपने पोषण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली के साथ-साथ चौपाल, चुनावी पाठशाला का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है