आनंदपुर पुलिस व बीएसएफ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया एरिया डोमिनेशन
डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ रविंद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर सोमवार को आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त वातावरण को लेकर चलाया अभियान कटोरिया. डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ रविंद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर सोमवार को आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. अभियान का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण कायम रखना और विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है. एरिया डोमिनेशन अभियान का नेतृत्व आनंदपुर थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार एवं बीएसएफ के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें काफी संख्या में आधुनिक हथियारों के साथ बीएसएफ जवान शामिल रहे. पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बांका व जमुई जिला के बॉर्डर पर स्थित धनौछी, हरदिया, पड़रिया, पिलुआ आदि गांवों के अलावा क्षेत्र के जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई बूथों का भी सत्यापन किया. साथ ही बूथ तक पहुंचने के रास्तों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिन्दुओं पर जानकारी भी इकठ्ठा किया. साथ ही मतदान केंद्रों पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प, भवन की स्थिति आदि की भी रिपोर्ट ली. एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने क्षेत्र के ग्रामीण-महिला पुरुषों से आगामी 11 नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व यानी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करने की अपील की, ताकि राज्य में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
