गंगदौरी मोड़ से मिर्चीनी पुल तक अतिक्रमण को लेकर चला प्रशासन का डंडा

गंगदौरी मोड़ से मिर्चीनी पुल तक अतिक्रमण को लेकर चला प्रशासन का डंडा

By SHUBHASH BAIDYA | April 18, 2025 10:08 PM

एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण धोरैया. धोरैया बाजार के गंगदौरी मोड़ से मिर्चीनी पुल तक अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी. इसको लेकर एसडीएम अविनाश कुमार तथा बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक डंडा चलाते हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया. इस दौरान करीब 162 अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने को लेकर अतिक्रमण हटाने की कवायद आरंभ की गयी. एसडीएम ने बताया कि कई बड़े व छोटे मकान, जिनके द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था उन्हें शुक्रवार से हटाना आरंभ कर दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने में थोड़े दिन का समय और लग सकता है. बताते चलें कि माननीय उच्च न्यायालय बिहार पटना के सीडब्लुजेसी संख्या 3275/ 2024 सिकंदर यादव एवं अन्य बनाम बिहार सरकार में दायर याचिका के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. पूर्व में अंचल कार्यालय से तीन नोटिस निर्गत करने के बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण को हटाया नहीं गया था. जिसका अनुपालन विफल होने पर उच्च न्यायालय के निर्देश पर जेसीबी के सहयोग से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आयेगा, वह अतिक्रमणकारियों से वसूली जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को दिन के करीब 12 बजे से जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत करीब 180 की संख्या में पुलिस बल धोरैया बाजार पहुंचे. कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद से भी कई लोगों द्वारा अपने-अपने घर के आगे लगे बांस बल्ले व दुकानों का शटर खुद से खोलते नजर आये. मौके पर रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, प्रशिक्षु बीडीओ रश्मि भारती, अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार, अधिसूचित सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह, प्रभारी सीओ काजल कुमारी, धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है