एडीएम ने डिस्पैच सेंटर में तैयारियों का लिया जायजा
बिहार विधानसभा चुनाव में आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है
अमरपुर.
बिहार विधानसभा चुनाव में आगामी 11 नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न स्तर पर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में रविवार को एडीएम अजीत कुमार ने अमरपुर विधानसभा के लिए सीएमएस हाई स्कूल में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. मौके पर अमरपुर बीडीओ प्रतीक राज, शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार एवं भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे. बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि शाहपुर हाई स्कूल में वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है. यहां से अमरपुर विधानसभा के दोनों प्रखंड अमरपुर व शंभुगंज को कैप्चर किया जायेगा. इस स्कूल में पांच कमरे हैं, जिसे चुनाव सामग्री रखा जायेगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने भवन का निरीक्षण किया तथा इसे तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री के आगे का कमरा ईवीएम कमिशनिंग के लिए रखा गया है. इसमें 12 से 16 टेबल लगाये जा सकते हैं. इसके अलावा चुनाव में वाहनों की आवश्यकता तथा इसे रखने के लिए बल्लीकित्ता मैदान का भी चयन किया गया है. इस मैदान में कितने वाहन रखा जा सकता है, इसका भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने आगे बताया कि ईवीएम डिस्पैच के लिए रूट चार्ट तैयार की जा रही है. इसके अनुसार ही मतदान कर्मियों को ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
