गांजा सेवन करते चार युवकों पर हुई कार्रवाई

बौसी पुलिस ने संदिग्ध हालत में गांजा का सेवन कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 23, 2025 9:05 PM

बौसी. बौसी पुलिस ने संदिग्ध हालत में गांजा का सेवन कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार के द्वारा नगर पंचायत के पंडा टोला स्थित मध्य विद्यालय परिसर में संदिग्ध हालत में बैठकर गांजा पी रहे चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस को देखकर चारों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से सभी को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवकों में गज्जर गांव निवासी रहमान का पुत्र मुस्ताक, यासीन का पुत्र रियाज, रामनगर निवासी सुभाष गुप्ता का पुत्र हिमांशु कुमार और पंडा टोला के पंकज सिंह का पुत्र जीवन कुमार है. गुरुवार को सभी को कोर्ट भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी युवकों पर बीएनएसएस की धारा 128 के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है