मारपीट व आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार

रजौन पुलिस ने मारपीट व आर्म्स एक्ट मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 8, 2025 8:53 PM

बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने मारपीट व आर्म्स एक्ट मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अखिलेश कुमार, पिता सुभाष यादव, पिंटू कुमार, पिता सुभाष यादव व उपेंद्र यादव, पिता स्व. महावीर यादव के नाम शामिल है. सभी आरोपित रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव के रहने वाले है. रजौन पुलिस के अनुसार, इन तीनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 158/25 के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर सभी को घर से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है