देसी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित को भेजा जेल

शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बौंसी पुलिस के द्वारा 17 लीटर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 22, 2025 7:35 PM

बौसी. शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बौंसी पुलिस के द्वारा 17 लीटर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर लगातार शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि तिलारु गांव से 17 लीटर देसी शराब के साथ चांद लाल मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. आरोपित के झोपड़ीनुमा घर की तलाशी लेकर पुलिस ने शराब की बरामदगी की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है