धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों का रजिस्ट्रेशन जारी
खरीफ विपनन सत्र 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. किसानों का रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है
बांका. खरीफ विपनन सत्र 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. किसानों का रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है. किसान अपनी धान बेचने के लिए सहकारिता विभाग व कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. जिसमें किसानों को विभाग के पोर्टल पर धान की संभावित मात्रा व भूमि संबंधित अद्यतन विवरणी प्रविष्ट करना अनिवार्य है. अधिक से अधिक संख्या में किसानों का निबंधन हो, इसके लिए विभाग को व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है. सहकारिता विभाग पटना के जारी आदेश के अनुसार जिले में आगामी 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति शुरू हो जायेगी. इस बार धान का समर्थन मूल्य साधारण धान के लिए 2369 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड-ए 2389 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. धान अधिप्राप्ति से पहले सभी समितियों का ऑडिट किया जाना है, इसके लिए जिला अंकेक्षण पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को समितियों के चयन, भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था, माप तौल यंत्र का नवीकरण एवं सत्यापन, अधिप्राप्ति कार्य का प्रचार-प्रसार, किसानों के सत्यापन के लिए बायोमैट्री फिंगरप्रिंट स्कैनर की व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, सहकारि राइस मिलों का संधारण व क्रय केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने आदि की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
