मोबाइल पर रिल्स बनाने के दौरान सड़क दुर्घटना में महिला जख्मी

मोबाइल पर रिल्स बनाने के दौरान सड़क दुर्घटना में महिला जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | April 15, 2025 10:02 PM

अमरपुर. क्षेत्र में इन दिनो मोबाइल पर रील्स बनाकर फैमस होने का दौर धड़ल्ले से चल रहा है. युवक व युवती हर कोई अपने मोबाइल पर रिल्स बनाकर यु ट्यूब पर रिल्स छोड़ा जा रहा है. इस दौरान कई रिल्स बनाने वाले को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ जाता है. ताजा मामला मंगलवार की दोपहर शहर के बस स्टैंड पर देखने को मिली. जहां एक महिला अपनी मोपेड के साथ रिल्स बना रही थी. तभी पिछे से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर रिल्स बना रही महिला के मोपेड में धक्का मार दिया. घटना के बाद मौके पर से चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. घटना में रिल्स बना रही क्षेत्र के भट्ठीचक गांव निवासी कैलाश सिंह की पत्नी बबीता देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है