पति से हुए विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक

पति से हुए विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 21, 2025 9:30 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ा गांव में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पुझार टोला में सोमवार की देर शाम पति से हुए विवाद में महिला ने आत्महत्या की नियत से कीटनाशक खा ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने टनका पुझार की 22वर्षीया पत्नी चंपा देवी को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में पीड़िता महिला चंपा देवी की गोतनी ने बताया कि वह मजदूरी करके घर लौटी, तब पता चला कि पति से झगड़ा के बाद इसने कीटनाशक खा ली है. फिर अचेतावस्था में ऑटो द्वारा चंपा देवी को रेफरल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है