मतदान के प्रति विश्वास व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की.

By SHUBHASH BAIDYA | October 22, 2025 7:40 PM

बाराहाट. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने प्रखंड सभागार में एक बैठक आयोजित की. इसमें सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए बताया कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर विश्वास जगाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी दी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को नामित किया गया है. साथ ही पंचायत स्तर पर भी इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गयी. कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्र में इन विशेष लोगों के बीच पहुंचकर स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है