शराब पीने के आरोप में 18 गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब सेवन के आरोप में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 19, 2025 8:19 PM

बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब सेवन के आरोप में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें धोरैया थाना अंतर्गत चेक पोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक पप्पू पासवान के नेतृत्व में दो लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गयी. साथ ही पटवा चौक के समीप निरीक्षक मधनिषेध रंजीव कुमार झा के नेतृत्व में जयपुर बंधा निवासी प्रेमानंद कुमार को दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि कटोरिया थाना अंतर्गत आरपात्थर के समीप से निरीक्षक मधनिषेध सह थानाध्यक्ष कटोरिया के जीवस कुमार के नेतृत्व में ककवारा निवासी इरफान अंसारी को दोबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब सेवन के आरोप में अन्य 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है