नामांकन को लेकर पांचवें दिन 16 उम्मीदवारों ने कटाया एनआर

एनडीए, महागठबंधन सहित अन्य दल एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 17, 2025 8:00 PM

बांका. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. एनडीए, महागठबंधन सहित अन्य दल एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के लिए उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटायी जा रही है. शुक्रवार को पांचवें दिन अमरपुर विस से जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार सुजाता वैद्य, निर्दलीय नजराना प्रवीण व जाकिर हुसैन, कटोरिया विस से सोमन हेम्ब्रम एवं बेलहर विस से भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार अमृत तांती, जागरूक जनता पार्टी से अजय शर्मा, निर्दलीय मेहक अंजुम, बालेश्वर यादव व गिरिधारी कुमार के द्वारा एनआर कटाया गया. वहीं धोरैया विस से लोक शक्ति पार्टी के उम्मीदवार रजनीश कुमार एवं बांका विस से जावेद इकबाल अंसारी, चंदन सिंह, सरिता कुमारी, गोपाल शर्मा, संजय कुमार एवं कौशल कुमार सिंह के द्वारा एनआर कटाया गया है. अब तक कुल 59 उम्मीदवारों के द्वारा एनआर कटाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है