शराब के साथ दो व्यक्ति तो पीने के आरोप में 14 गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के टीम ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 17, 2025 6:12 PM

बांका. उत्पाद विभाग के टीम ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बेलहर थाना अंतर्गत सौताडीह नहर के समीप से अवर निरीक्षक एनामुल हक के नेतृत्व में बेलहर के धनजोरवा गांव निवासी नीतीश कुमार यादव को 121 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही बाइक भी जब्त की. वहीं अमरपुर थाना अंतर्गत रतनपुर मकदुम्मा के समीप से सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में रतनपुर निवासी संजय कुमार को 27.500 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. धौरेया थाना अंतर्गत बसबिट्टा गांव जाने वाली सड़क पर सहायक अवर निरीक्षक पप्पू पासवान के नेतृत्व में 05.715 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की. बांका थाना अंतर्गत ब्लॉक गेट के समीप से सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में विशनपुर निवासी रितेश कुमार को दोबारा शराब के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि अलग-अलग जगहों से 13 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया, जिसके बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है