शराबी बनकर नाटकीय अंदाज में पहुंचे थानेदार, तीन विक्रेता गिरफ्तार

बांका/ कटोरिया: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के संयुक्त निर्देश पर मंगलवार की शाम कटोरिया पुलिस टीम ने नाटकीय ढग से बड़वासिनी पंचायत के नीमाटांड़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान अवैध देशी शराब के तीन विक्रेताओं को पुलिस टीम ने धर दबोचा. मौके से पंद्रह लीटर देशी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 11:44 AM

बांका/ कटोरिया: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एडिशनल एसपी सह एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के संयुक्त निर्देश पर मंगलवार की शाम कटोरिया पुलिस टीम ने नाटकीय ढग से बड़वासिनी पंचायत के नीमाटांड़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान अवैध देशी शराब के तीन विक्रेताओं को पुलिस टीम ने धर दबोचा. मौके से पंद्रह लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार शराब विक्रेताओं में नीमाटांड़ गांव निवासी देवान सोरेन के पुत्र विद्यानंद सोरेन एवं नीमा सोरेन के दो पुत्र रंजीत सोरेन व बाबूलाल सोरेन शामिल हैं. इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों विक्रेताओं को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

छापेमारी टीम में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक भूषण प्रसाद सिंह, बिपीन प्रसाद सिंह व पुलिस बल शामिल थे. पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विक्रेताओं व कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन छापेमारी अभियान से अवैध शराब के माफिया व निर्माण-बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. गत सोमवार को भी कटोरिया पुलिस टीम ने नकटी, जमुआ, धानवरण आदि गांवों में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के खिलाफ छापेमारी की थी. यहीं पीजियेगा या साथ में लेते जाइयेगा कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त सूचना के आधार पर बड़वासिनी पंचायत के नीमाटांड़ गांव में शराबी की भूमिका में छापेमारी करने अवैध शराब के अड्डे पर पहुंचे. अड्डे पर देशी शराब विक्रेता ने पूछा कि यहीं पीजियेगा या साथ में घर लेते जाइयेगा. इसी दौरान थानाध्यक्ष को पहचान लेने वाले एक शराब विक्रेता ने चुपके से गांव में शोर मचा दिया कि सभी भागो, पुलिस आ गयी है. शराब विक्रेता भी थानाध्यक्ष को भाग निकलने की सलाह देने लगा. तभी थानाध्यक्ष एक्शन में आये और घेराबंदी कर तीन कारोबारियों को धर दबोचा. मौके से पंद्रह लीटर अवैध शराब की बरामदगी भी हुई है.

Next Article

Exit mobile version