नीतीश बोले, सत्ता में आकर कुछ लोग माल कमाना चाहते है

बांका : बिहार के मुख्यमंत्रीसह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज बांका शहर के पीबीएस काॅलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.सीएमनीतीश कुमार के साथ ही बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 5:03 PM

बांका : बिहार के मुख्यमंत्रीसह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज बांका शहर के पीबीएस काॅलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.सीएमनीतीश कुमार के साथ ही बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की.

सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएमसुशील मोदी व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी गिरीधारी यादव के पक्ष में किया चुनावी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने कहा कि कुछ लोग साथ में आने के लिए ताड़ी की बात कर रहे है. विपक्ष पर हमलावर होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सत्ता में आकर कुछ लोग माल कमाना चाहते है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया. केंद्र ने पटना मेट्रो के लिए सहायता दी है. उन्होंने कहा, हम न्याय के साथ विकास के रास्ते पर बिहार को आगे ले जा रहे है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा, ये देश का चुनाव है आपका एक-एक वोट बहुमूल्य है. काफी सालों के बाद दिल्ली और बिहार में एक साथ एनडीए की सरकार बनी है. जब भी एनडीए की सरकार बनी है बिहार में बहुत ही तेज गति से विकास हुआ है. पासवान ने कहा,एनडीएसरकार ने पटना में मेट्रो रेल की सौगात दी है.एनडीएसरकार के शासन में बिहार इसी तरह से तरक्की के राह पर आगे भी बढ़ता रहेगा.