सरकारी बस के धक्के से युवक की हुई मौत, पुलिस ने बस को किया जब्त

दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक निजी हॉस्पिटल के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस

दाउदनगर. दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक निजी हॉस्पिटल के समीप बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल एक युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के मायापुर निवासी नंदु साव के 31 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गयी है. युवक गुरुवार की देर शाम बाइक से दाउदनगर बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पटना से औरंगाबाद जा रही एक सरकारी बस के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पटना में ही उसकी मौत शुक्रवार को हो गयी. करमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पटना में ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. युवक पंजाब में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. कुछ दिन पहले वह अपने घर आया हुआ था. गुरुवार को वह घर का कुछ सामान खरीदने के लिए दाउदनगर आया हुआ था और वापस लौटने के क्रम में यह घटना हुई. युवक की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके पैतृक घर पर लाया जायेगा. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस को जब्त कर लिया गया है और विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >