सीढ़ी से गिरकर महिला की मौत
मदनपुर थाना क्षेत्र के भेलीबांध गांव में सीढ़ी से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर थाना क्षेत्र के भेलीबांध गांव में सीढ़ी से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी चनारिक भुइंया की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह महिला अपने छत पर किसी काम से गयी थी. छत पर काम निबटाकर सीढ़ी के सहारे नीचे उतर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया. इसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे और शव लेकर घर चले गये. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
