बैंक में खाता खुलवाने जा रही महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा-चंदा पथ पर एकौना फॉल के समीप ट्रैक्टर से दबकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी
ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा-चंदा पथ पर एकौना फॉल के समीप ट्रैक्टर से दबकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान एकौना गांव निवासी मुंगेश्वर मिस्त्री की पत्नी समतो देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार की दोपहर बिहार ग्रामीण बैंक अरंडा मे खाता खुलवाने जा रही थी. इसी क्रम में एकौना फॉल के समीप चंदा की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और महिला को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वैसे परिजनों ने पुलिस को नाम बताया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. घटना के बाद एकौना गांव में मातम छा गया. मुंगेश्वर मिस्त्री एवं उसके बेटे मजदूरी कर घर चलाते है. महिला की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
