रफीगंज रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर महिला की मौत

मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव रखने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:13 PM

रफीगंज. गया-पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 506/12 के गेट नंबर 19 के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे मृतका की पहचान चरकावां गांव निवासी उदीत यादव के 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सोननगर पहंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृतका के भाई व फेसर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी अनिल यादव ने अपनी मृत बहन के पति उदीत यादव व अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसकी बहन की शादी की वर्ष 2004 में हुई थी. दो पुत्री है. शादी के बाद से ही उसकी बहन को शराब के नशे में उदीत यादव मारपीट करता था. उसने ससुराल वालों पर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version