सोमवार से मां का कर सकेंगे दर्शन, पंडालों में खुलेंगे पट

AURANGABAD NEWS.सदर प्रखंड के जम्होर में शारदीय नवरात्र की धूम मची है. जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में 29 सितंबर को महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा का प्रथम दर्शन भक्तिमय वातावरण में किया जायेगा.

By Vikash Kumar | September 28, 2025 10:00 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

सदर प्रखंड के जम्होर में शारदीय नवरात्र की धूम मची है. जम्होर की हृदय स्थली दुर्गा मैदान के प्रांगण में 29 सितंबर को महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा का प्रथम दर्शन भक्तिमय वातावरण में किया जायेगा. दुर्गा मैदान पूजा समिति के सचिव संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सोनू, कोषाध्यक्ष पवन सिंह पप्पू ,रामसेवक शर्मा, शिक्षक संजीव कुमार आदि सदस्य लगातार पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं. समाजसेवी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड रेलवे कंपाउंड के प्रांगण में अनुग्रह नारायण रोड दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सतीश कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार सिंह, राजेश कुमार सोनू सहित अन्य सदस्य पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मोर डेहरी,पडरावां, रामचंद्र नगर, सरसौली,पौथू,चिरैला पिपरा,सहित दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की आराधना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है