हिंदी के उत्थान व विकास के लिए रहेंगे प्रतिबद्ध

दाउदनगर कॉलेज में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग ने आयोजित किया समारोह

By SUJIT KUMAR | September 13, 2025 7:18 PM

दाउदनगर कॉलेज में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी विभाग ने आयोजित किया समारोह दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में दिनकर, विद्रोही, शिवमंगल सिंह सुमन आदि कवियों की कविताओं की वीडियो प्रस्तुति स्क्रीन पर दिखाया गया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम ने मौजूद श्रोताओं से शुद्ध और अच्छी हिंदी बोलने का आह्वान किया. प्राचार्य ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शपथ दिलायी कि वे हिंदी के प्रति अपने हृदय में अनुराग रखते हुए इसके उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. सोशल मीडिया के दौर में हिंदी विषय पर हिंदी के सहायक प्राध्यापक प्रो आकाश कुमार ने व्याख्यान देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के लगातार विकसित होने के साथ हिंदी भी बदली है. आज हिंदी और देवनागरी की मौजूदगी सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर बढ़ी है. मीम्स और रील की दुनिया में भी हिंदी और हिंदी साहित्य का हस्तक्षेप देखा जा सकता है. जेन जी पीढ़ी ने भी हिंदी को नये स्वर दिये है. व्याख्यान के अलावा कार्यक्रम में कविता पाठ का भी आयोजन हुआ, जिसमें कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी पसंद की हिंदी कविताओं के पाठ किये. सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार मिश्रा और छात्र सन्नी कुमार ने स्वरचित कविता सुनायी. इसके अलावा प्रो मंजू कुमार सोरेन, डॉ देव प्रकाश और विद्यार्थियों में गुड़िया कुमारी, मुस्कान कुमारी, शिल्पी कुमारी, शाकरा तबस्सुम और पूनम कुमारी ने विभिन्न कवियों की कविताएं पढ़ीं. इस कविता पाठ के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा और साहित्य के सामाजिक और मानवीय मूल्यों को रेखांकित किया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के छात्र लवकुश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हिंदी के सहायक प्राध्यापक डॉ मंजू सोरेन ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है