खेल मैदान में जमे पानी और कीचड़ से युवाओं की बढ़ी मुश्किलें
AURANGABAD NEWS.अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है.
फिजिकल की तैयारी और खेल प्रैक्टिस बाधित
प्रतिनिधि, दाउदनगर
अशोक इंटर स्कूल खेल मैदान में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. जिससे खेल मैदान कीचड़युक्त बन गया है. जिससे स्थानीय खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. जबकि दाउदनगर शहर के युवक- युवतियां विभिन्न बहालियों की प्रैक्टिस के लिए इसी खेल मैदान पर निर्भर हैं. इस मैदान पर अहले सुबह से ही बिहार पुलिस,दारोगा, सेना सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फिजिकल की तैयारी के लिए काफी संख्या में युवा अभ्यास करने पहुंचते हैं, जिनमें छात्राएं भी शामिल रहती हैं. दाउदनगर की बालिकाओं की फुटबॉल टीम इसी खेल मैदान पर प्रैक्टिस करती है. काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इस मैदान पर ट्रैक भी नहीं बना है. मैदान में मिट्टी की भरावट नहीं करायी गयी है. नियमित साफ -सफाई भी नहीं होती. इसके कारण बरसात में यह मैदान न तो दौड़ने लायक रह गया है और न ही प्रैक्टिस करने लायक. युवाओं का कहना है कि कीचड़युक्त खेल मैदान बन जाने और जलजमाव के कारण प्रैक्टिस करने में काफी असुविधा हो रही है. इस ओर न तो नगर पर्षद का ध्यान है, न स्थानीय जनप्रतिनिधियों का और न प्रशासनिक पदाधिकारियों का.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
