टाउन हॉल में निर्वाचन शाखा ने मनाया 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
औरंगाबाद शहर.
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में निर्वाचन शाखा की ओर से 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन एवं बिहार गीत के सामूहिक गायन के साथ किया इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के बच्चे, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पदाधिकारी व आम लोग उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने मताधिकार को लोकतंत्र की सबसे सशक्त नींव बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक मत राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करता है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पूर्व हुआ था. वर्ष 2011 से निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा प्रारंभ की गयी. इस वर्ष 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम माय इंडिया, माय वोट है. उन्होंने बताया कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2279 मतदान केंद्र हैं. 22 जनवरी तक निर्वाचक सूची में कुल 18,32,749 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 9,69,789 पुरुष, 8,62,931 महिला और 29 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें 42,041 युवा मतदाता, 9678 वरिष्ठ एवं 19639 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के अथक प्रयास से मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया, जिसमें 1 लाख 59, 980 मतदाताओं के नाम विलोपित किये गये, जबकि अंतिम प्रकाशन के उपरांत 56,952 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का इपी रेशियो 0.59 और जेंडर रेशियो 891 है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है.छह बूथ लेवल के अधिकारी हुए सम्मानित
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण सुनिश्चित करना, लिंगानुपात में सुधार करना और युवाओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक करना है. अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलायी. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह बूथ लेवल अधिकारियों व चुनाव कार्य के कवरेज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को मोमेंटो और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
