औरंगाबाद -पटना मुख्य पथ चौड़ीकरण का जल्द निकलेगा टेंडर : विधायक

AURANGABAD NEWS.पटवा टोली स्थित नवयुवक दुर्गा क्लब पान तांती समाज भवन में ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजकों ने माला पहनाकर व समाज द्वारा बुने गये वस्त्र एवं अंगवस्त्र देकर विधायक का सम्मान किया.

ओबरा विधायक डॉ. प्रकाश चंद्र का नवयुवक दुर्गा क्लब में अभिनंदन, विकास कार्यों पर चर्चा

फोटो-52-विधायक डॉ प्रकाशचंद्र को सम्मानित करते लोगप्रतिनिधि, दाउदनगर. पटवा टोली स्थित नवयुवक दुर्गा क्लब पान तांती समाज भवन में ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजकों ने माला पहनाकर व समाज द्वारा बुने गये वस्त्र एवं अंगवस्त्र देकर विधायक का सम्मान किया. वहीं विधायक ने कहा कि वे ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. जितनी भी सड़कों की स्थिति खराब थी, उनकी सूची बनाकर विभागीय स्तर पर सौंपा गया. उन्होंने कहा कि एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ को फोरलेन बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, लेकिन उससे पहले एनएच 139 को तीन-तीन फीट चौड़ा कराने का प्रयास करेंगे. इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल व विभागीय सचिव से मुलाकात की. इस मामले को दिशा की बैठक में भी उठाया गया. पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया. अब जल्द ही एनएच 139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के दोनों तरफ तीन-तीन फीट चौड़ीकरण का टेंडर भी निकलने वाला है. उन्होंने कहा कि कोराईपुर, पिसाय और महुआंव में पुल निर्माण का प्रस्ताव सरकार तक पहुंच चुका है. सबके सम्मान और हित में वे पूरे ओबरा के विकास के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने वायदे के अनुसार वे अपने निजी कोष से नवयुवक दुर्गा क्लब को विकसित करने के लिए 11 लाख रुपये प्रदान कर रहे हैं. अगले महीने इसमें काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे अनुमंडल में पहला पार्क नगर परिषद ने दाउदनगर में बनाया. शहर में विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने दाउदनगर के जिउतिया लोकोत्सव पर भी चर्चा की.

वार्ड संख्या 17 में लाइब्रेरी का निर्माण

मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने नगर परिषद की ओर से किये जा रहे विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड संख्या 17 में लगभग 66 लाख रुपए की राशि से लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा रहा है. दो और लाइब्रेरी और एक वृद्धाश्रम की योजना है. एक पार्क बनवाया गया है. शहीद प्रमोद सिंह चौक पर लगभग 20 मीटर ऊंचा यानी 66 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया है. कार्यक्रम का संचालन शंभू कुमार व संदीप कुमार तांती ने किया. मौके पर उपमुख्य पार्षद कमला देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, रीमा देवी, डॉ केदारनाथ सिंह, चिंटू मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, गनौरी प्रसाद, शिव कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, बैजू प्रसाद, अशोक कुमार, रामेश्वर प्रसाद, स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ दाउदनगर के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >