मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति का संवैधानिक दायित्व : जिला जज

AURANGABAD NEWS.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में 16वां मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन फोटो- 22- शपथ दिलाते न्यायिक पदाधिकारी. प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में 16वां मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मियों ने मतदान करने की सामूहिक रूप से शपथ ली. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सभी व्यक्तियों को मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और इससे ही लोकतंत्र मजबूत होता है. कार्यक्रम में यह भी जोर दिया गया कि इस वर्ष का मतदाता दिवस का थीम मेरा भारत, मेरा वोट को अक्षरशः पालन करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया और प्राधिकार की ओर से यह प्रयास किया जायेगा कि इसकी जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >