राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बेहतर करने वाले बीएलओ सम्मानित

AURANGABAD NEWS.अनुमंडल कार्यालय सभागार और प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शपथ ग्रहण किया गया और बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया.

फोटो 55 एसडीओ के साथ सम्मानित बीएलओ. प्रतिनिधि, दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार और प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शपथ ग्रहण किया गया और बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. गोह के निर्वाचि पदाधिकारी सह एसडीओ अमित राजन ने गोह विधानसभा क्षेत्र और ओबरा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रणव कुमार ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को सम्मानित किया. बताया गया कि गोह प्रखंड से बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र पासवान, विनोद प्रसाद, धनंजय कुमार और हसपुरा प्रखंड के बीएलओ मो अफसर अहमद, मो अफजल अंसारी, सुबोध कुमार, अमित कुमार, संजीव कुमार सिंह को एसडीओ ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, डीसीएलआर द्वारा दाउदनगर और ओबरा प्रखंडों के बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया. इसके अलावा, प्रखंड कार्यालय परिसर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीडीओ मो जफर इमाम ने कर्मियों को शपथ दिलयी. मौके पर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >