तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का भव्य आगाज, मेडिकल कॉलेज की हरी झंडी से उत्साह

AURANGABAD NEWS.पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आगाज रविवार की शाम को हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री सह लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

घोषणा:सारी बाधाएं दूर,देव में ही बनेगा मेडिकल कॉलेजप्रभारी मंत्री,विधायक,डीएम,एसपी ने किया उद्घाटन

फोटो नंबर-108-उदघाटन करते प्रभारी मंत्री,विधायक व अन्यप्रतिनिधि, देव. पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आगाज रविवार की शाम को हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री सह लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह, ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र, कुटुंबा विधायक ललन राम, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी अंबरीश राहुल, ज़िप अध्यक्ष प्रमिला देवी और उपाध्यक्ष किरण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. एसडीएम संतन कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया.प्रभारी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि देव एक ऐतिहासिक स्थल है. त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर की महत्ता देश-विदेश तक फैली है. उन्होंने बताया कि देव के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा. पिछली प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचे थे और कई घोषणाएं की थीं. विधानसभा सत्र के बाद समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देव आयेंगे और निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.

राजस्व विभाग से मेडिकल कॉलेज को मिली हरी झंडी

सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि देव के विकास के बिना जिले का विकास अधूरा है. देव में कई विकासात्मक कार्य कराये जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज का निर्माण यहां होगा, न्यास समिति से एनओसी मिल चुकी है और राजस्व भूमि सुधार विभाग ने हरी झंडी दे दी है. अब इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है.

भगवान सूर्य से सीखें जीवन और समता

ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि देव में लाखों लोग छठ व्रत के दौरान पहुंचते हैं. भगवान सूर्य समता के प्रतीक हैं और सभी को समान रूप से प्रकाश और ऊर्जा प्रदान करते हैं. भारत ही एकमात्र देश है जहां प्रकृति की पूजा होती है. रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह ने कहा कि देव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. वहीं कुटुंबा विधायक ललन राम ने कहा कि देव में रहना सौभाग्य की बात है. पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तय है. औरंगाबाद का नाम बदलकर देव करने की मांग भी उन्होंने उठायी.

देव को सूर्य सर्किट से जोड़ने की मांग

डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि देव सूर्य मंदिर की महत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने देव को सूर्य सर्किट से जोड़ने की मांग की और कहा कि पटना में लगाये जाने वाले सूर्य स्थलों के बैनर में देव को भी स्थान दिया जाए. नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोलू कुमार ने मेडिकल कॉलेज की मांग दोहराई. नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार ने सूर्य मंदिर और देव के विकास के लिए अन्य मांगें उठाईं. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर अनुपम कुमार, एसडीपीओ चंदन कुमार, बीडीओ दीपक कुमार, सीओ दीपक कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार, सीडीपीओ श्वेता रानी, थानाध्यक्ष कुमार सौरभ, एमओ संटु सिंह, अपर थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी, एसआई राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >