मध्य विद्यालय पिरवा में मध्याह्न भोजन में सुधार कराने को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

रसोईया छात्र-छात्राओं को भरपेट भोजन कराए, मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाये

By SUJIT KUMAR | August 22, 2025 6:45 PM

मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा मध्य विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन में सुधार कराने को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया. सूचना पर जिला एमडीएम प्रभारी रवि कुमार रोशन, बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य व सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा पहुंचे और धरना पर बैठे ग्रामीणों से बातचीत की. उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने कहा कि किचन की साफ-सफाई आवश्यक होना चाहिए. रसोईया छात्र-छात्राओं को भरपेट भोजन कराए, मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाये. जो भोजन करने से बच्चे बीमार हुए है उनकी जांच करायी जाये. डीपीएम ने बताया कि भोजन का सैंपल जांच के लिए गया भेजा गया है. रसोईया को खाना सही ढंग से वितरण करने और शिक्षकों को भोजन के समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने की बात कही गयी है. वहीं, शिक्षक और रसोईया को सख्त निर्देश दिया गया है की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि गुरुवार को उक्त विद्यालय में विषाक्त भोजन खाने से कई बच्चे बीमार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है