नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने दिया धरना

पंचायत की तरफ से काम नहीं किये जाने का लगाया आरोप

By SUJIT KUMAR | September 3, 2025 7:33 PM

पंचायत की तरफ से काम नहीं किये जाने का लगाया आरोप कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के सूही पंचायत अंतर्गत चनकप गांव के ग्रामीणों ने नाली और गली निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व प्रेम कुमार ने की. ग्रामीणों ने बताया कि वे विगत कई वर्षों से नाली की समस्या से जूझ रहे हैं. निकास न होने के कारण गांव के बीच मुख्य सड़क पर नाली के पानी का जमाव हो गया है. ऐसे में गंदे पानी के जमाव के कारण आसपास के घरों में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. गंदे पानी से उसकी दुर्गंध से बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है. नाली निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिया. इसके बावजूद अब तक पहल नहीं की गयी. अंततः थक-हार कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन का मार्ग अपनाया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल ने प्रशिक्षु बीडीओ आदर्श कुमार नंदा से मिलकर अपनी बात रखी. वार्ड सदस्य कामेश्वर मेहता ने पंचायत में आम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन नहीं किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने मुखिया मंजीत यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी आम सभा नहीं किया है. फर्जी तरीके से रजिस्टर पर साइन कराकर आमसभा का कोरम पुरा कर लिया जाता है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य विजय कुमार मेहता ने भी पंचायत द्वारा कार्य नहीं कराया जाने का आरोप लगाया. इस संबध में मुखिया मंजीत कुमार यादव ने बताया कि उक्त स्थल पर नाली निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार लिया गया है. सितंबर के दूसरे सप्ताह से नाली निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. मौके पर विजय कुमार मेहता,कामेश्वर मेहता समेत दर्जनों ग्रामीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है