पुनपुन नदी से अज्ञात शव बरामद
गोह प्रखंड के उपहारा थाना की पुलिस ने थाना मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी के समीप से सोमवार की दोपहर एक अज्ञात शव बरामद किया है
औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड के उपहारा थाना की पुलिस ने थाना मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी के समीप से सोमवार की दोपहर एक अज्ञात शव बरामद किया है. पुनपुन नदी किनारे से अज्ञात शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि पुनपुन नदी किनारे से एक 50 वर्षीय शव बरामद किया गया है. आसपास के ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार जब नदी किनारे लोग किसी काम से गए तो देखा कि एक पुरुष का शव पड़ा है. जब पास जाकर देखा तो वह मृत पाया गया. वैसे शव देख आसपास के लोग भाग खड़े हुए. कुछ लोगों ने सूझबूझ दिखाई और घटना की सूचना थाना को दी. वैसे संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. काफी दिनों से दुबे होने के कारण शव सड़ गया है, जिसके कारण काफी बदबू आ रही है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. वैसे शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त के लिए थाना में रखा गया है. 72 घंटे तक शव को थाना में रखा जाएगा. पहचान न होने पर सरकारी प्रावधान के तहत उसका अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा. वैसे ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों पुनपुन नदी उफान पर है. किसी इलाके में उक्त व्यक्ति डूबकर लापता हो गया होगा. पानी के तेज धार में बहकर वह उपहारा तरफ आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
