चोरी के जेवर का बंटवारा करते दो चोरों को पुलिस ने दबोचा
24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के आभूषण बरामद, एक विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध
24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा, चोरी के आभूषण बरामद, एक विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध
दाउदनगर. थाने की पुलिस ने गृहभेदन की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए चोरी गये आभूषणों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक अप्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार किया है एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. इस मामले में शहर के वार्ड संख्या 15 गोला रोड निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि सोना-चांदी के आभूषणों व नकद की चोरी होने की प्राथमिकी गृहस्वामी द्वारा रविवार को दर्ज करायी गयी. एसपी द्वारा दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. एसआइटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर रात में अशोक इंटर स्कूल फील्ड के पास से कांड में संलिप्त दो लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों की तलाशी के क्रम में चोरी किये गये सोना -चांदी के आभूषणों को बरामद कर एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है और अपने स्वीकृति बयान में सुशील कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह और नाबालिग दोनों को धूम्रपान करने की लत लग गयी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण धूम्रपान करने के लिए घर से पैसे नहीं मिलते थे, जिसके कारण दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनायी. खाली घरों को चिह्नित करते हुए उक्त घर की रेकी करने के पश्चात पांच सितंबर की रात में चिह्नित घर में चोरी की घटना कारित कर फरार हो गये. रात में अशोक इंटर स्कूल फील्ड के पास एक पेड़ के नीचे चोरी किये गये आभूषणों का बंटवारा कर रहे थे, उसी क्रम में पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया. इनके पास से चोरी किया गया चांदी का तीन जोड़ा पायल, चांदी का 20 जोड़ा बिछिया, सोने का तीन अंगूठी, चांदी का एक चम्मच, चांदी का नौ सिक्का, सोने का एक हार, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का चार पीस चेन, सोने का दो जोड़ा झुमका बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार व पीएसआइ परमानंद कुमार शामिल थे.अंतिम संस्कार करने गये थे घर, चोरों ने हाथ किया था साफ
पुलिस द्वारा जिस चोरी की किस घटना का उद्भेदन किया गया है, उसमें घर के परिवार के सदस्य अपने परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने अपने पैतृक घर चले गये थे और इधर चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना अंजाम दिया. इस संबंध में वार्ड संख्या एक अमृत बिगहा निवासी रंजीत रमन द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि सूचक अपने पिता के देहांत के बाद पांच सितंबर की देर शाम पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव महावर चले गये थे. छह सितंबर की दोपहर जब अपने आवास पर आये, तो देखे कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. 35 हजार नकद सहित सोना-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस ने इसी घटना का उद्भेदन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
