चार दिन से गायब है अंबा की दो नाबालिग किशोरी, प्राथमिकी दर्ज

सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो

By SUJIT KUMAR | September 20, 2025 7:02 PM

सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो

अंबा. अंबा थाना क्षेत्र की दो नाबालिग किशोरी पिछले चार दिनों से गायब है. दोनों किशोरी 16 सितंबर की रात अपने घर से लापता है, हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी 17 सितंबर की सुबह हुई. गायब किशोरी के पिता ने मामले की जानकारी अंबा थाना में देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. 16 सितंबर की रात्रि भोजन करने के बाद सभी परिवार सो गए. 17 सितंबर को जब सुबह जगने पर देखा कि किशोरी घर से गायब है. हालांकि दोनों किशोरी अलग-अलग घर की और दोनों अलग-अलग मुहल्ला में रहती है. जानकारी के अनुसार दोनों सहेली है और एक ही कोचिंग संस्था में पढ़ने जाती थी. दोनों सातवीं एवं आठवीं कक्षा की छात्रा है.घर से निकलने के बाद 18 सितंबर को किशोरियों ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक फोटो अपलोड किया है, जो प्रयागराज का बताया जा रहा है. परिजनों ने किशोरियों को पहले फुसलाकर भागने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच करने में जुटी है. गायब लड़कियों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा तथा पूछताछ में दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

परिजन के साथ थाना पहुंचकर दर्जनों लोगों ने लगायी गुहार

इधर अंबा बाजार में दोनों किशोरियों के गायब होने के मामले की चर्चा बढ़ती जा रही है. पता चला कि दोनों किशोरियां जिस लड़के के साथ गई है, वह यूपी का रहने वाला है. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग शनिवार को गायब किशोरियों के परिजन के साथ अंबा थाना पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि किशोरियों को गायब हुए चार दिन बीत गए लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. अगर दो दिनों के अंदर किशोरियों को बरामद नहीं किया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. थानाध्यक्ष ने लोगों को बताया कि कार्रवाई में जुटी है. हर हालत में बहुत जल्द दोनों किशोरियों को बराबर कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सहयोग करने की बात कही.

पांच लड़कियों के एक साथ निकलने की थी तैयारी

अंबा बाजार में यह भी चर्चा है की पांच लड़कियों के जाने की तैयारी थी. लेकिन तीन लड़कियों ने जाने से मना कर दिया. जानकारी मिली कि पांचों लड़कियां एक ही साथ ट्यूशन में पढ़ती थी. जहां उन्हें इंस्टाग्राम पर किसी लड़के से दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसने लड़कियों को अपने झांसे में लेना शुरू किया. इसके बाद प्रयागराज दर्शन करवाने तथा विदेश घूमाने का लालच दिया. उसके झांसे में आकर पांचो लड़कियां उसके साथ जाने को तैयार हो गई, हालांकि बाद में तीन लड़कियां ही गई, जब तीन ने जाने से मना कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है