मेजर ध्यानचंद की जयंती पर होगा दो दिवसीय जिला खेल महोत्सव
AURANGABAD NEWS.शहर के अधिवक्ता संघ सभागार भवन में जनेश्वर विकास केंद्र की बैठक रामजी सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. बैठक का संचालन करते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दो दिवसीय जिला खेल महोत्सव आयोजित होगा.
खिलाड़ियों व कलाकारों के साथ साहित्यकारों को किया जायेगा सम्मानित
अधिवक्ता संघ सभागार भवन में जनेश्वर विकास केंद्र की हुई बैठक
प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर.
शहर के अधिवक्ता संघ सभागार भवन में जनेश्वर विकास केंद्र की बैठक रामजी सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. बैठक का संचालन करते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर दो दिवसीय जिला खेल महोत्सव आयोजित होगा. यह कार्यक्रम 28 से 29 अगस्त तक चलेगा. 28 अगस्त को 10 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता व बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन गेट स्कूल के इनडोर स्टेडियम में किया जायेगा. 29 अगस्त को अधिवक्ता संघ सभागार में प्रतिभागियों व जिले के नामचीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान वर्तमान में खेल की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी सभा आयोजित होगी. जिला खेल महोत्सव कार्यक्रम का कला कौशल मंच के जिलाध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव, कुश्ती खिलाड़ी उदय तिवारी, खेल कौशल के संयोजक वीरेंद्र सिंह व विनोद कुमार सिंह को जिम्मेवारी दी गयी है. हिंदी दिवस के अवसर पर सात से 14 सितंबर तक हिंदी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह कार्यक्रम सात दिवसीय होगा, जिससे हिंदी भाषा का प्रचार- प्रसार बड़े पैमाने पर हो सके. इस कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी करने की जिम्मेवारी साहित्यकार सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, कवि लवकुश प्रसाद, साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद व हेरंब मिश्रा को दी गयी है. इधर, महोत्सव परिवार द्वारा 25 अक्टूबर को कलाकार दिवस के उपलक्ष्य पर कला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा व कला से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी आदित्य श्रीवास्तव को दी गयी है. सभी वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजनों से समाज में एक नई जागृति आती है और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है. आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि जिला खेल महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कई बड़े हस्तियों को आमंत्रित किया जायेगा और जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रो दिनेश प्रसाद, रामचंद्र सिंह, प्रमोद सिंह ,अशोक सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश पाठक,मकसूदन त्रिवेदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
