पंचायत के 10-10 युवाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण

24 मई से सात जून तक होगा नामांकन

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 10:21 PM

अंबा. कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मानव सह पशु के विकास संस्थान द्वारा दो माह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह प्रशिक्षण प्लस टू हाई स्कूल चिल्हकी अंबा में आठ जून से आयोजित होगा. जबकि, इसके लिए इच्छुक युवा 24 मई से सात जून तक नामांकन ले सकते हैं. इसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन अंबा में प्रशिक्षण प्रभारी शंभू कुमार के पास आवेदन जमा करना होगा. अनुमंडल कृषि कार्यालय, औरंगाबाद के पत्र के आलोक में कुटुंबा बीएओ कृष्णदेव चौधरी ने इस संबंध में पत्र जारी कर कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. बीएओ ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी पंचायत के 10-10 युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को 250 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों को 200 रुपये नामांकन शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थियों से इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रशिक्षणार्थियों की एक लिखित जांच परीक्षा ली जायेगी. जांच परीक्षा में सफल प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान प्रमाण पत्र जारी करेगा. बीएओ ने बताया कि युवक व युवतियां को पशुपालन के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version