आज जिले में नौ जगह उतरेगा हेलीकॉप्टर,पांच जगह पर तेजस्वी व दो जगह मांझी व रूढ़ी करेंगे सभा
POLITICAL NEWS AURANGABAD.जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आज रविवार को नौ जगहों पर हेलीकॉप्टर उतरेगा. पांच विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव सभा करेंगे. वहीं एनडीए की ओर से चार सभाएं होगी.
गोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तो नवीनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी सभा
औरंगाबाद/अंबा.
जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आज रविवार को नौ जगहों पर हेलीकॉप्टर उतरेगा. पांच विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव सभा करेंगे. वहीं एनडीए की ओर से चार सभाएं होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा विधानसभा क्षेत्र के दरार खेल मैदान, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के हाइस्कूल सिरिस, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में आरबीआइ हाइस्कूल और गोह विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालय पथरौर के खेल मैदान में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा होगी. इधर, इंडिया गठबंधन की ओर से को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्मारक हाइस्कूल को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा करेंगे. इधर, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के पड़ाव खेल मैदान में और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण प्रखंड अंतर्गत सहित भगत सिंह खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और राजीव प्रताप रूढ़ी का संयुक्त सभा होना तय है. विदित है कि चुनावी प्रचार -प्रसार के अंतिम दिन दोनों गठबंधन दल के नेता अपनी पूरी ताकत झोकने की तैयारी में जुटे हैं.जिले में 46 हेलीकॉप्टरों के उतरने की मिली अनुमति
चुनावी सभा को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को तकरीबन 46 हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम संवाद लिखे जाने तक को गोह विधानसभा क्षेत्र में 11, ओबरा विधानसभा क्षेत्र में तीन, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नौ और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह जगह पर हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा संवाद लिखे जाने तक ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक आवेदन लंबित है, जबकि गोह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छह आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
