समाज में शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए राम कथा का करना होगा अनुकरण
बेलाईं में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन, विधायक ने किया उद्घाटन
बेलाईं में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन, विधायक ने किया उद्घाटन
अंबा. वर्तमान परिवेश में सामाज में शांति एवं सद्भाव बनाये रखने के लिए राम कथा का अनुकरण जरूरी है. राम कथा से जुड़े चर्चित ग्रंथ रामचरितमानस धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक ग्रंथ भी है. राम कथा के सभी प्रसंग में सामाजिकता की सीख मिलती है. ये बातें नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कही. वे नवीनगर प्रखंड अंतर्गत आदर्श गांव बेलाईं में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय राम कथा अनुष्ठान के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. आयोजन के लिए समिति सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने गांव के नवयुवकों को प्रोत्साहित किया. कहा कि आज के भौतिकवादी युग में भी आप धार्मिक-सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सजग हैं. यह एक शुभ संकेत है. कथा व्यास को सम्मान देते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कही गई राम कथा का जनजीवन पर व्यापक असर पड़ेगा. इधर, नवरात्र के पहले दिन सोमवार की रात विधायक के साथ कवि धनंजय जयपुरी, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सचिव शशि कुमार सिंह, उपसचिव अभिषेक कुमार रावत, कोषाध्यक्ष आनंद मिश्र, उपकोषाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, संरक्षक राकेश कुमार सिंह आदि सदस्यों ने अतिथियों को सम्मानित किया. साहित्यकार डॉ मिश्र ने समकालीन जवाबदेही पत्रिका की प्रति प्रदान किया. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम को सराहनीय बताया.कथा से गांव में बना भक्ति का माहौल
कथावाचक वृंदावन श्री धाम के गौरव दास जी ने पहले दिन रामचरित मानस एवं राम कथा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा धर्म के साथ-साथ सामाजिकता जुड़ा है. भगवान श्री राम ने अपने जीवन के हर मोड़ पर आदर्श का परिचय दिया है. वरात्रि के अवसर पर राम कथा का आयोजन होने से गांव में भक्ति का माहौल बना है. आयोजन समिति के सदस्य दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, डब्लू सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, शशि सिंह, रोहित सिंह, पीहू कुमार, सिकंदर सिंह, विवेक कुमार, आनंद रंजन, अमित मिश्र व पंचम सिंह, अभय कुमार सिंह, नीरज सिंह, शुभम सिंह, अंकित सिंह, शुभम कुमार, भोला रावत, विवेक कुमार आर्यन सिंह आदि अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हैं. इस मौके पर डॉ रविंद्र कुमार मिश्र, राम सुरेश सिंह, संजय कुमार मिश्र, सत्येंद्र सिंह, अरुण विश्वकर्मा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
