जेवर से भरा झोला व बैग उड़ा ले गये चोर

नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ आंबेडकर नगर निवासी दुकानदार राजेश सोनी ने बताया कि तेतरिया मोड़ के समीप भी उसकी ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान है

By SUJIT KUMAR | September 9, 2025 6:35 PM

नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड टंडवा रोड में महावीर मंदिर के समीप स्थित महावीर ज्वेलर्स बर्तन दुकान के बाहर से जेवर से भरा झोला व बैग शातिर उड़ा ले गये. नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ आंबेडकर नगर निवासी दुकानदार राजेश सोनी ने बताया कि तेतरिया मोड़ के समीप भी उसकी ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान है. वहीं से सोना-चांदी व नकद रुपये का झोला और बैग लेकर नवीनगर स्थित अपनी दुकान पर आकर बाइक खड़ी की. फिर बाइक से उतरकर हेलमेट रखने दुकान में गये. जब पीछे मुड़कर देखा तो बाइक के हैंडल में रखा झोला और बैग गायब है. झोला और बैग में 35 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये और ढाई किलो चांदी जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है. इसके साथ ही ग्राहक का जितिया, कान की बाली, चांदी की सिकड़ी जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये और 25 हजार नकद रुपये के साथ बही–खाता, दुकान की चाबी समेत कई अन्य सामान चोरी हो गयी. घटना लगभग शाम पांच बजे की है. घटना की जानकारी थाना को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है